उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: 4 दिनों से बर्फबारी के बाद खिली धूप, लोगों को ठंड से मिली राहत

चमोली में पिछले 4 दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद आज धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली. वहीं, भारी बर्फबारी के कारण गावों के घर बर्फ से ढके हुए हैं. बर्फ की चादर में लिपटे गांव का नजारा बड़ा ही अद्भूत दिख रहा है. भारी बर्फबारी से कई मार्ग बंद पड़े हैं. जिन्हें खोलने की कोशिश जारी है.

chamoli
बर्फबारी के बाद धूप

By

Published : Jan 19, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 2:07 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से पूरा पहाड़ कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है. चमोली में भी पिछले 4 दिनों से भारी बर्फबारी हो रही थी, लेकिन आज धूप निकलने से मौसम साफ हो गया. जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को कुछ राहत मिली है. वहीं, बर्फबारी की वजह से गांवों के घर बर्फ से ढक गए हैं. जिससे क्षेत्र का नजारा बड़ा अद्भूत दिख रहा है.

चमोली में तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है. हर तरफ बर्फ ही बर्फ के नजारे इस समय चमोली के ऊंचाई वाली जगहों पर दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, चमोली के लोगों और पर्यटकों को बर्फबारी और बारिश रुकने से कुछ राहत जरूर मिल गयी लेकिन, अभी सड़कों पर जमे पाला लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है.

बर्फबारी के बाद धूप

ये भी पढ़े: प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट

जोशीमठ में 2 से 4 इंच तक बर्फबारी भी हुई है. जिससे पानी पाइपलाइनों के अंदर ही जम गया है. अब जोशीमठ सहित अन्य ऊंचाई वाले गांवों के रास्तों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. हर तरफ सड़कों पर बर्फ होने से लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

चमोली प्रभारी जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि बीते 4 दिनों हुई बर्फबारी से अभी तक चमोली के 56 गांव प्रभावित और साथ ही करीब 8 मोटरमार्ग बाधित हुए हैं. जिनको खोलने के लिए ऑलवेदर सड़क निर्माण कर रही कंपनियों की मशीनों को काम में लगाया गया है. जोशीमठ-औली मोटरमार्ग को खोले जाने का कार्य जारी है. संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक मार्ग खुल जाएगा.

Last Updated : Jan 19, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details