चमोली: जिले के विकासखंड घाट पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का डंडा एक बार फिर चला है. सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर किए गए निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया है. इस दौरान अतिक्रमण हटाने वाली टीम को कब्जा करने वालों का विरोध भी झेलना पड़ा है, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन की टीमें होने की वजह से कब्जेदारों की एक भी न चल सकी.
दरअसल चमोली के विकासखंड घाट के ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़क पर स्थित सरकारी जमीन पर पिछले 10 सालों से स्थानीय लोगों ने अपना अतिक्रमण फैला रखा था, जिससे इस सड़क का निर्माण भी अधर में लटका हुआ था. अवैध अतिक्रमण के चलते लोकनिर्माण विभाग सड़क निर्माण का कार्य शुरु नहीं करा सका.
ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बुसरा अंसारी के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी सरकारी भूमि पर किये गए पक्के निर्माण को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कराया गया, जिसका कब्जेदारों ने कड़ा विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली.
ये भी पढ़ें: कैबिनेटः 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर, राजाजी नेशनल पार्क के इको सेंसेटिव जोन में आए 22 गांव
बता दें कि विकासखंड घाट से ब्लॉक कार्यालय तक जाने के लिए करीब 10 साल पहले जिला योजना कार्यालय से करीब 900 मीटर की सड़क स्वीकृत हुई थी, जिसमें करीब 800 मीटर सड़क ही बनकर तैयार हो सकी, लेकिन बाकी की 100 मीटर की सड़का का निर्माण अवैध कब्जे के चलते आज तक लटका पड़ा था.
भू-स्वामियों को सरकारी मुआवजा देने के बावजूद भी भू-स्वामियों ने इस सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था. ऐसे में सड़क का निर्माण, ब्लॉक कार्यालय तक नहीं पहुंच पाया था. इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण ध्वस्त कर ब्लॉक मुख्यालय तक सड़क निर्माण करवा दिया गया.