थराली: युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. जिसे रोकने के लिए सरकार द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज थराली नगर क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया.
थाना थराली और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष ध्वज्वीर सिंह पंवार ने बताया कि नगर प्रशासन के साथ मिलकर आमजन से नशे की समाज में बढ़ रही व्यापकता को रोकने और तंबाकू उत्पादों के प्रयोग न करने के साथ ही ड्रग्स को समाज से उखाड़ने के लिए संकल्प लिया.