उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: नशे के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान - Drug-Free Awareness Campaign

थाना थराली और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की गई.

etv bharat
नशा मुक्ति

By

Published : Jun 23, 2020, 10:24 PM IST

थराली: युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. जिसे रोकने के लिए सरकार द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज थराली नगर क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया.

थाना थराली और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष ध्वज्वीर सिंह पंवार ने बताया कि नगर प्रशासन के साथ मिलकर आमजन से नशे की समाज में बढ़ रही व्यापकता को रोकने और तंबाकू उत्पादों के प्रयोग न करने के साथ ही ड्रग्स को समाज से उखाड़ने के लिए संकल्प लिया.

ये भी पढ़ें:सेना के जवान पर लगा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

उन्होंने आगे कहा कि एक सप्ताह तक क्षेत्र में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल से 100 मीटर तक कोई भी नशीला पदार्थ नहीं बेचा जाएगा. वहीं ऐसा करते हुए अगर कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही नशे को रोकने के लिए सघन छापेमारी की जाएगा.साथ ही ड्रग्स के लती लोगों की काउंसलिंग करवा कर उन्हें इस लत से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details