उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: प्रशासन ने लोगों से की अपील, लॉकडाउन का करें पालन - Corona virus news

कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र विकल्प के तौर पर सरकार जागरुकता, सतर्कता और लॉकडाउन के साथ ही आम जनता से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है.

Tharali
प्रशासन की लोगों से अपील लॉकडाउन का करें पालन

By

Published : Mar 28, 2020, 11:02 PM IST

थराली: कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र विकल्प के तौर पर सरकार जागरुकता, सतर्कता और लॉकडाउन के साथ ही जनता से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है. ऐसे में चमोली पुलिस प्रशासन भी थराली, नारायणबगड़ और देवाल के अलावा तमाम छोटे-बड़े कस्बों में आम जनता से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है. पुलिस का कहना है कि सभी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें अगर, कोई बेवजह इधर-उधर घूमता दिखाई देगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पुलिस प्रशासन का आम जनता के लिए साफ संदेश है कि आप बिना कारण सड़कों पर न निकले, खाद्यान्न सामग्री लेते समय एक साथ खड़े न रहे, लॉकडाउन का पूरा पालन करें. ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार लोगों से सर्तकता बरतने को कहा जा रहा है.

पढ़े-लॉकडाउन के चलते देहरादून में फंसे सैकड़ों मजदूर, मदद के लिए आगे आया प्रशासन

वहीं, लोगों को बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने की सलाह भी दी जा रही है. एहतियातन समय-समय पर सभी को निर्देश भी दिए जा रहे हैं कि आप सैनिटाइजर का प्रयोग करें. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details