थराली: कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र विकल्प के तौर पर सरकार जागरुकता, सतर्कता और लॉकडाउन के साथ ही जनता से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है. ऐसे में चमोली पुलिस प्रशासन भी थराली, नारायणबगड़ और देवाल के अलावा तमाम छोटे-बड़े कस्बों में आम जनता से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है. पुलिस का कहना है कि सभी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें अगर, कोई बेवजह इधर-उधर घूमता दिखाई देगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पुलिस प्रशासन का आम जनता के लिए साफ संदेश है कि आप बिना कारण सड़कों पर न निकले, खाद्यान्न सामग्री लेते समय एक साथ खड़े न रहे, लॉकडाउन का पूरा पालन करें. ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार लोगों से सर्तकता बरतने को कहा जा रहा है.