चमोली/बेरीनाग:कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 31 मार्च तक प्रदेश में लॉक डाउन के आदेश दिए हैं. इस दौरान खाद्यान, मेडिकल और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें तो खुली रहेंगी. इसके साथ ही प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. लॉकडाउन के दौरान जिला आबकारी प्रशासन ने चमोली जिले में अग्रेंजी शराब की दुकानों को सील किया.
सोमवार को आबकारी निरीक्षक रवींद्र डिमरी ने बताया कि कर्णप्रयाग सर्किल के अंतर्गत कर्णप्रयाग, गैरसैंण, माईथान, मेहलचौरी, गौचर, नारायणबगड़, ग्वालदम, थराली व देवाल में अंग्रेजी शराब की दुकानों को 31 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है.
उत्तराखंडः लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों को प्रशासन ने लगाई फटकार
कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं. लेकिन प्रदेश में कुछ जगहों पर सरकार के नियमों के उल्लघंन देखने को मिला. लेकिन बाद में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को बंद कराया. साथ ही फटकार भी लगाई.
लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों को प्रशासन ने लगाई फटकार
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन' का जायजा लेने सड़क पर उतरे DM और SP, दी सख्त हिदायत
वहीं, पिथौरागढ़ जिले केबेरीनाग में प्रदेश सरकार के लॉकडाउन के बाद भी शराब की दुकाने मिली. जानकारी मिलने पर एसडीएम सौरभ गहरवार मौके पर पहुंचकर दुकान स्वामी को जमकर फटकार लगाने के साथ दुकान बंद करने के आदेश दिए.