चमोली: भगवान बदरीनाथ के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत आज पंच पूजा के दूसरे दिन भगवान आदिकेदारेश्वर मंदिर और आदिगुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए. बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने आदिकेदारेश्वर मंदिर के कपाट दोपहर 1:45 पर बंद कर दिया.
विधि विधान के साथ बंद हुआ आदिकेदारेश्वर मंदिर, 19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट होंगे बंद - Adikedareshwar temple doors were closed
पंच पूजा के दूसरे दिन भगवान आदिकेदारेश्वर मंदिर और आदिगुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए. 19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट भी बंद होंगे.
आदिकेदारेश्वर मंदिर का कपाट बंद
बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने आदिकेदारेश्वर को अन्नकुट अर्पित किया. इसके बाद वैदिक मंत्रोचार के बाद आदिकेदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए. मान्यता हैं कि भगवान बदरी विशाल के दर्शनों से पूर्व भगवान केदारनाथ के दर्शन किए जाते हैं.
अगर कोई श्रदालू भगवान केदारनाथ के दर्शन किए बगैर बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंच जाता है तो, वह बदरीनाथ धाम में ही आदिकेदारेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद पुण्य लाभ अर्जित कर सकता है.