थराली:देवाल विकासखंड के अंतर्गत नाबालिग से दुराचार की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, विकासखंड देवाल के अंतर्गत एक गांव में युवक ने घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. आरोपी ने नाबालिग को घर पर अकेले पाकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की. इस संबंध में परिजनों ने राजस्व पुलिस क्षेत्र नलधूरा में एक तहरीर भी दी थी. जिस पर राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.
पढ़ें-लक्सर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन आरोपी पहुंचे जेल