चमोली:नशा तस्कर और ड्रग्स से जुड़ी सैकेड़ों खबरें आपने पढ़ी होंगी. जिसमें कभी रोडवेज की बस , तो कभी बाइक और कार से नशे की तस्करी की जाती है. आज हम आपको ऐसे नशा तस्कर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हेलीकॉप्टर से नशे की तस्कर करता था. मामला उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली का है. यहां चमोली पुलिस ने एक नशा तस्कर को 07.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में नशा तस्कर ने बताया वह देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिये नशे की तस्करी करता है.
बता दें ड्रग फ्री देवभूमि के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके लिए सभी जिलों की पुलिस दिन रात काम कर रही है. इसी कड़ी में चमोली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. चमोली की गौचर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तश्कर को गिरफ्तार किया. नशा तस्कर का नाम आलोक थपलियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद थपलियाल निवासी वार्ड नंबर 7 द्रोणागिरी गौचर है. नशा तस्कर की गिरफ्तापी गौचर हवाई पट्टी के पास से हुई है. नशा तस्कर के पास से 07.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.