उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने पर आरोपी गिरफ्तार - Tharali minor molestation case

थाना थराली क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ता की परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई कर रही है.

Tharali
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 4, 2022, 8:31 AM IST

थराली: थाना थराली क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के परिजनों तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार युवक अपनी गाड़ी से नाबालिग लड़की को सुनसान सड़क पर ले गया, जहां पर उसने नाबालिग से छेड़छाड़ की. जिससे बाद नाबालिग ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.वहीं पीड़िता के परिजनों तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसओजी टीम ने आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-कार सहित पिता-पुत्र के चीला शक्ति नहर में गिरने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी

थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफा पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिव दत्त जमलोकी, महिला उपनिरीक्षक हेमलता कुनियाल, कांस्टेबल कृष्णा शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details