थराली: थाना थराली क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के परिजनों तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार युवक अपनी गाड़ी से नाबालिग लड़की को सुनसान सड़क पर ले गया, जहां पर उसने नाबालिग से छेड़छाड़ की. जिससे बाद नाबालिग ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.वहीं पीड़िता के परिजनों तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसओजी टीम ने आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है.