उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती से सालों दुष्कर्म करता रहा आरोपी, चढ़ा पुलिस के हत्थे - देवाल ब्लॉक में शादी की झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

देवाल ब्लॉक में शादी की झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Accused arrested for raping a wedding in Dewal block
शादी का झांसा देकर युवती से सालों दुष्कर्म करता रहा आरोपी

By

Published : Jan 9, 2021, 4:26 PM IST

थराली: चमोली जनपद के देवाल विकासखंड में विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है. देवाल ब्लॉक के जैन बिष्ट राजस्व क्षेत्र में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित

पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, चमोली जिले के देवाल ब्लॉक स्थित जैन बिष्ट राजस्व क्षेत्र की एक युवती ने सवाड़ गांव निवासी पूरन राम पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज करवाया था.

ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

बता दें कि युवती की ओर से आरोपी के अन्य युवती से शादी करने के बाद बीती 30 नवम्बर को उप राजस्व निरीक्षण जैन-बिष्ट में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई. जिसके बाद 28 दिसम्बर को राजस्व पुलिस की ओर से मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा गया. जिसके बाद मामले की विवेचना करते हुए आरोपी को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि आरोपी 8 सालों से युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details