थरालीःचमोली के थराली में दो व्यक्तियों के आपसी विवाद में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या आरोपी को कोर्ट में पेश किया. सोमवार को कोर्ट के आदेश पर हत्या आरोपी को जेल भेज दिया गया. दोनों के बीच शराब पीने के बाद विवाद बढ़ा था. विवाद बढ़ने पर गांव की ही महिला द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी ने महिला के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
विकासखंड नारायणबगड़ के जुनेर गांव में 11 अप्रैल को दो व्यक्तियों में आपसी विवाद हो गया था. विवाद में दोनों ने एक-दूसरे पर खूब लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए. मारपीट में बीच-बचाव में पुष्पा देवी नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को परिजनों ने उपचार के लिए देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां 13 अप्रैल को महिला की मौत हो गई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे शख्स गजेंद्र के खिलाफ राजस्व पुलिस में मामला दर्ज कराया था. वहीं, महिला की मौत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली ने मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे.