उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा यात्रियों से भरा वाहन, उड़े परखच्चे - Chiddinga-Gwaladam Motorway

चिडिंगा-ग्वालदम मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं एक को मामूली चोटें आई हैं.

Chamoli
दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : Feb 22, 2020, 8:51 PM IST

थराली:शनिवार दोपहर चिडिंगा-ग्वालदम मोटरमार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में वाहन में सवार छह लोग घायल हो गए, जिसमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली से देवाल जा रही एक टाटा सूमो गाड़ी चिडिंगा-ग्वालदम मोटरमार्ग पर चायखाना के समीप गहरी खाई में गिर गई. जिसमें छह लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी ग्वालदम पहुंचाया. जहां 5 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

यह भी पढ़े:अल्मोड़ा: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत

गंभीर घायलों के नाम-

  • हंशी देवी (50) W/0 आलम राम निवासी चिडिंगा
  • आलम राम (55) पुत्र तारा राम
  • कृपाल सिंह (45) पुत्र हरक सिंह, निवासी उलंग्रा
  • अर्जुन सिंह (26) पुत्र दौलत सिंह, निवासी सुया
  • अमित राम (6) पुत्र प्रकाश राम

ABOUT THE AUTHOR

...view details