थरालीः आप नेता कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने चमोली के नारायणबगड़ और थराली विधानसभा में रोड शो कर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अपना दमखम दिखाया. रोड शो के बाद आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने थराली रामलीला मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया. आप का रोड शो देवाल तिराहे से होते हुए रामलीला मैदान तक रहा. रोड शो में थराली विधानसभा प्रभारी गुड्डुलाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
कर्नल अजय कोठियाल ने रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए आप को 2022 विधानसभा चुनाव में एक मौका देने की अपील की. उन्होंने कांग्रेस-बीजेपी दोनों पर प्रहार करते हुए कहा कि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड में राज किया. लेकिन विकास के मुद्दे पर दोनों ही दलों ने उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा किया है. अजय कोठियाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में सिर्फ मुख्यमंत्री के चेहरे ही बदले हैं.