थरालीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक तरफ भाजपा-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है तो इनसे हटकर आप के प्रत्याशियों ने सभी दलों को पिछाड़ते हुए डोर-टू-डोर प्रचार करना शुरू कर दिया है. चमोली के थराली विधानसभा सीट पर आप ने गुड्डू लाल को प्रत्याशी घोषित किया है. ऐसे में गुड्डू लाल लगातार डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव में भी गुड्डू लाल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त खानी पड़ी थी. उन्हें सिर्फ लगभग 7 हजार वोट ही मिले थे. 2022 के चुनाव में गुड्डू लाल को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इसी के मद्देजनर आप प्रत्याशी गुड्डू लाल शाह अन्य प्रत्याशियों से सबसे पहले डो-टू-डोर प्रचार-प्रसार करके अपना वोट बैंक बढ़ा रहे हैं.
2017 चुनाव में BJP ने जीती सीटः2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मगनलाल शाह ने थराली सीट पर जीत हासिल की. मगनलाल शाह ने 25,931 वोट हासिल किए जबकि कांग्रेस के प्रो. जीत राम को 20,889 वोट मिले. इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर गुड्डू लाल शाह को 7088 वोट मिले थे. लेकिन चुनाव जीतने के एक साल के अंदर ही स्वाइन फ्लू से 25 फरवरी 2018 को भाजपा विधायक मगनलाल शाह का निधन हो गया.