थराली: ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के पास उफनते गदेरे में युवक बुलेट बाइक समेत बह गया. बाइक सवार युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. जबकि पुलिस ने युवक की बाइक बरामद कर ली है. बाइक सवार बागेश्वर का बताया जा रहा है. गदेरे के तेज बहाव में एक ट्रक भी फंस गया है.
युवक के बहने की सूचना पर पुलिस और उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया. हालांकि युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस ने युवक की बाइक बरामद कर ली है.
ये भी पढ़ें: आजादी के बाद पहली बार कुणजेठी गांव में पहुंची सड़क, ग्रामीणों में खुशी
बता दें कि, युवक आज सुबह 9 बजे बागेश्वर से थराली की ओर आ रहा था. ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग लोल्टी के उफनती गदेरे को पार करते समय युवक तेज बहाव में बह गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. हालांकि पुलिस द्वारा युवक की तलाश अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें: पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन कर लौटते समय नाले में बहे बाइक सवार, युवती की मौत
बता दें कि, पुलिस को युवक की बाइक घटनास्थल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुई है. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की शिनाख्त शुभम चंद्र निवासी बैजनाथ के रूप में हुई है. जबकि बैनोली गांव के पास युवक का हेलमेट ग्रामीणों को मिलने की सूचना मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक थरारी कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत था.
वहीं, पुलिस लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी है, लेकिन भारी बारिश और गदेरे में लगातार पानी बढ़ने से रेस्क्यू अभियान में बाधा आ रही है. वहीं उपजिलाधिकारी ने रेस्क्यू के लिए SDRF और NDRF की मदद मांगी है साथ ही SSB ग्वालदम की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है.