उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिसालः पहाड़ के इस नौजवान ने तीन साल में अकेले दम पर तैयार किया चंदन का जंगल - Sandalwood forest in chamoli

चमोली के प्रदीप कुंवर ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया. दक्षिण भारत में होने वाले चंदन को अपने खेतों में उगाया. इस मुकमा को उन्होंने महज तीन सालों में पूरा किया.

chamoli news
chamoli news

By

Published : Oct 15, 2020, 10:37 PM IST

चमोलीःकहते हैं अगर सच्चे दिल से चाहो तो कोई राह मुश्किल नहीं होती. चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक स्थित तेफना गांव में रहने वाले प्रदीप कुंवर ने परंपरागत खेती छोड़कर चंदन का जंगल बनाने की सोची. मेहनत और लगन से प्रदीप ने महज तीन साल में ही अपना सपना पूरा कर लिया. प्रदीप एमए कर चुके हैं. सरकारी नौकरियों के प्रयास में असफल होने के बाद उन्होंने स्वरोजगार को अपनाया और आज पूरे जिलेभर में उनके कसीदे पढ़े जाते हैं.

अपनी जमीन पर चंदन का जंगल उगाने वाले प्रदीप कुंवर की राह आसान नहीं थी. शुरुआत में गांव के लोगों ने उन्हें बेवकूफ समझा, हंसी उड़ाई. कहा कि चंदन का पेड़ तो दक्षिण भारत में मुमकिन है. लेकिन प्रदीप ने इसकी परवाह नहीं की और तीन साल कड़ी मेहनत के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और आज उनके पास सफेद चंदन का जंगल है.

तेफना गांव के ग्वाड़ तोक निवासी 34 वर्षीय प्रदीप कुंवर एम.ए (बीएड)है. प्रदीप ने गांव में ही अपनी पुश्तैनी जमीन पर कुछ अलग करने की सोची. प्रदीप के दिमाग में ख्याल आया कि क्यों न गांव में ही चंदन की खेती कर चंदन का जंगल तैयार किया जाए. दरअसल प्रदीप को जानकारी मिली थी कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में चंदन की बड़ी खपत होती है. लेकिन इन दोनों धाम में चंदन की आपूर्ति कर्नाटक से होती हैं. बस फिर क्या था प्रदीप ने चंदन का पेड़ उगाने की ठान ली.

पढ़ेंः आज से खुले मल्टीप्लेक्स, असमंजस में संचालक

आसान नहीं थी राह

साल 2017 में अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण नर्सरी से प्रदीप ने चंदन का पौधा खरीदा और उसे अपने खेतों में लगाना शुरू किया. प्रदीप ने करीब 3 नाली यानी 6480 वर्ग फीट भूमि पर 120 चंदन की पोधों का रोपण किया. तीन सालों की कड़ी मेहनत के बाद आज 40 सफेद चंदन के पेड़ प्रदीप के खेतों में जंगल बनकर लहलहा रहे हैं. यही नहीं चंदन के पेड़ों पर बीज भी आने शुरू हो गए हैं.

प्रदीप का कहना है कि अब वह नर्सरी तैयार कर बीजों से पौध उगाकर बिक्री करेंगे. सफेद चंदन की एक-एक पौध की कीमत 300 रुपये से अधिक है. बता दे कि सफेद चंदन मंदिरों में पूजा, टीका, सौंदर्य प्रसाधन, क्रीम और दवा के उपयोग में भी आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details