चमोलीःप्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है.देवाल विकासखंड में 20 साल के युवक की कोरोना संक्रमण से जान चली गई. युवक के मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय सूरज कुमार की कुछ दिनों पहले तबीयत खराब होने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ गरुड़ ले जाया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसका कोरोना सैंपल लेकर बागेश्वर अस्पताल भेजा. जिसके बाद युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ गरुड़ में ही चल रहा था.