चमोली : जिले में स्थित पोखनी गांव तक सड़क सुविधा न होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आज गांव के एक व्यक्ति के सीने में तेज दर्द होने के कारण ग्रामीणों ने बीमार को आठ किलोमीटर डोली के सहारे कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया. जिसके एंबुलेंस के जरिये बीमार को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि पोखनी गांव के 62 वर्षीय चंद्र सिंह के सीने में तेज दर्द हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने डोली के सहारे बीमार व्यक्ति को आठ किलोमीटर कंधे पर लादकर सड़क तक पहुंचाया. जहां से एक वाहन के जरिये बीमार व्यक्ति को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी पहुंचाया गया.
चमोली: आठ किलोमीटर कंधे पर लादकर बीमार को पहुंचाया अस्पताल, गांव में नहीं है सड़क - Pokhni Village in Chamoli
प्रदेश के चमोली के पोखनी गांव में सड़क मार्ग न होने से ग्रामीणों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में न ही स्वास्थ्य सुविधा है न ही मार्ग. जिसके चलते ग्रामीण बीमार लोगों को डोली के सहारे ही पैदल दूरी तय करने को मजबूर हैं.
पोखनी गांव
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने बीजेपी विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन
ग्राम प्रधान संदीप सिंह भंडारी ने बताया कि गांव तक न ही सड़क है, न ही स्वास्थ्य सुविधा. जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का आए दिन सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन से सड़क और अस्पताल सुविधा दिए जाने की मांग उठाई है. लेकिन इस पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो हुई है.