उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जूते के लेस से लटका मिला बुजुर्ग का शव, पीएम रिपोर्ट का इंतजार - dead body hanging from tree in Tharali

रविवार सुबह  पुराना अस्पताल  से महज 200 मीटर दूर चीड़ के पेड़ से एक शव लटका मिला. जिससे इलाके में हड़कंप मच मया. मौके पर पहुंची प्रशासन और राजस्व की टीम ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरा. जिसके बाद  शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया है.

a-person-committed-suicide-with-his-shoe-lace-in-tharali
जूते के लेस से लटका मिला बुजुर्ग का श

By

Published : Jan 12, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 6:20 PM IST

थराली: नगर पंचायत क्षेत्र के देवराडा पैदल मार्ग पर एक व्यक्ति का शव चीड़ के पेड़ से लटका मिला. राहगीरों ने घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी. जिसके बाद तहसीलदार सुदर्शन बुटोला, राजस्व उपनिरीक्षक राजकुमार सिद्द्वान और चंद्र सिंह बुटोला मौके पर पहुंचे. शव की शिनाख्त केरा गांव के रहने वाले बाग सिंह के नाम से हुई है. मृतक की उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव

रविवार सुबह पुराना अस्पताल से महज 200 मीटर दूर चीड़ के पेड़ से एक शव लटका मिला. जिससे इलाके में हड़कंप मच मया. मौके पर पहुंची प्रशासन और राजस्व की टीम ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरा. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया है. राजस्व पुलिस के मुताबिक मृतक बाग सिंह के गले में उनके ही जूते का लेश मिला है. जिसे फंदा बनाकर आत्महत्या की गई है. हालांकि, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस घटना की जांच की जा रही है.

पढ़ें-पुलिस की नौकरी का तनाव ब्रश और रंगों से दूर करती हैं सुनीता, यूं तराशती हैं अपना टैलेंट

बताया जा रहा है कि मृतक बाग सिंह कल सुबह घर से थराली आ गए थे. जिसके बाद से ही उनके परिजन लगातार उन्हें ढूंढ रहे थे. मृतक बाग सिंह के दो पुत्र हैं. जिनमें से एक भारतीय सेना में कार्यरत है जबकि, दूसरा बेटा विदेश में नौकरी करता है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details