उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेशपुर गांव के खेत में मिला गुलदार का शव, आपसी संघर्ष में हुई मौत - Chamoli guldar dead body found

चमोली जनपद के गणेशपुर गांव के खेत में एक गुलदार का शव मिला. वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय जोशीमठ पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

गणेशपुर गांव के खेत में मिला गुलदार का शव
गणेशपुर गांव के खेत में मिला गुलदार का शव

By

Published : May 9, 2021, 9:50 PM IST

चमोली: जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड स्थित गणेशपुर गांव के खेत में एक गुलदार का शव मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय जोशीमठ पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

वन अधिकारियों ने गुलदार के शव को किया बरामद.

ये भी पढ़ें:प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि और बारिश, तापमान में गिरावट

वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद शव को वन अधिकारियों की मौजूदगी में जलाकर नष्ट कर दिया गया. वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक गुलदार की उम्र ढाई साल थी. नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क, वन क्षेत्राधिकारी विजय लाल आर्य का कहना है कि प्रथम दृष्टया में दो गुलदारों के बीच हुए आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत हुई है.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर देखा गया कि गुलदार की छाती में गहरे घाव थे. शव का जोशीमठ में पोस्टमॉर्टम किया गया. आगे की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details