चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पठियालधार स्थित केंद्रीय विद्यालय के आसपास के जंगलों में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. धीरे-धीरे आग सरकारी आवासों, नर्सिंग कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय की ओर बढ़ने लगी. जिसके बाद गोपेश्वर दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
गोपेश्वर के जंगल में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
गोपेश्वर में पठियालधार स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास जंगल में अचानक आग लग गई. आग लगने से आस-पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
चमोली
ये भी पढ़ेंः थाने में तैनात सिपाही पर ही दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए खाकीधारी का गुनाह
बता दें कि अचानक पठियालधार में चीड़ के जंगल में आग धधकने लगी. आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.