थरालीः विकासखंड के मैन गांव में किसान मोहन राम पर भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में मोहन राम बुरी तरह घायल हो गए हैं. उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है. मैन गांव के रहने वाले मोहनराम (46 वर्ष) अपने घर के नजदीकी खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक झाड़ियों में छिपे भालू ने उनपर हमला कर दिया. उधर, किसान की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग खेत में पहुंचे. भीड़ को देख भालू वहां से भाग निकला. ग्रामीणों ने घायल किसान को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती किया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया है.