उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश की फिसलन से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, 2 की मौत - चमोली में अपराध

चमोली के सैंजी गांव में एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई. इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

chamoli
खाई में गिरी बोलेरो

By

Published : Jan 28, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 4:32 PM IST

चमोली: जिले के दशोली ब्लॉक के सैंजी गांव में एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया. घटना के समय वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे. घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गया था. वहीं, अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा था. वहीं, चालक के झाड़ी के ऊपर गिरने के कारण कोई चोट नहीं आई.

खाई में गिरी बोलेरो

जिला अस्पताल गोपेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जीएस चुफाल ने बताया कि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. वहीं, एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है. गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा जाएगा. इसके बाद हादसे में घायल दोनों युवकों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:रोंगटे खड़े कर देगी बाइक और कार की ये टक्कर, कई फीट हवा में उछला सवार

चालक के मुताबिक बारिश से सड़क पर पड़ी मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई थी. जिससे वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. वहीं घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

Last Updated : Jan 28, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details