उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुमना में रेस्क्यू अभियान के दौरान मिला एक और शव, अब तक 12 शव बरामद - Another body found in Chamoli Avalonch

चमोली में सुमना में रेस्क्यू के दौरान अब तक 12 शव बरामद हो चुके हैं.

A body was found in a rescue operation in Sumna Chamoli
सुमना में रेस्क्यू अभियान के दौरान एक और शव बरामद

By

Published : Apr 25, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 9:37 PM IST

चमोली: भारत-चीन सीमा पर सुमना के पास ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद चल रहे रेस्क्यू के दौरान दो शव बरामद हुए हैं. सेना के जवानों को ये शव सर्चिंग के दौरान बर्फ के नीचे दबा मिला. जिसके बाद शव को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से जोशीमठ लाया गया. आज बरामद हुए शव के बाद कुल बरामद हुए शवों की संख्या 12 हो गई है. लापता लोगों को खोजने के लिए घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवानों के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

सुमना में रेस्क्यू अभियान के दौरान एक और शव बरामद

पढ़ें-सरकार जल्द करेगी सहकारी चीनी मिलों का भुगतान, राज्यमंत्री ने दिए संकेत

जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया खुद जोशीमठ स्थित सेना के हैलीपेड से रेस्क्यू अभियान की कमान संभाले हुई हैं. डीएम स्वाति भदौरिया ने बताया कि वह खुद घटनास्थल का दौरा कर आ चुकी हैं. घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है.

पढ़ें-उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश, पढ़िए कारण

सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम जोशीमठ में ही किया जा रहा है. जिसके बाद आपदा नियमों के तहत मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही सेना अस्पताल में भर्ती घायलों में से एक घायल को आज भी हायर सेंटर रेफर किया गया है.

मृतक मजदूरों के नाम

  1. तारनी सिंह पुत्र देव नारायण सिंह निवासी झारखंड.
  2. मनोज थांदर पुत्र ऐला थांदर निवासी झारखंड.
  3. रोहित सिंह पुत्र राबिन सिंह निवासी झारखंड.
  4. नियारन कंडुलना पुत्र डेनयामिन कंडुलना निवासी झारखंड.
  5. पॉल कंडुलना पुत्र डेनयामिन कंडुलना निवासी झारखंड.
  6. हनूक कंडुलना पुत्र पटरास निवासी झारखंड.
  7. साजेन कंडुलना पुत्र जेम्स कंडुलना निवासी झारखंड.
  8. मासी दास मार्की पुत्र जॉन मार्की निवासी झारखंड.
  9. राहुल कुमार पुत्र गोवर्धन कुंवर निवासी झारखंड.
  10. निर्मल सैंदिल पुत्र विलियम सैंदिल निवासी झारखंड.
  11. सुखराम मुंडा पुत्र नारायन मुंडा निवासी झारखंड.
  12. पुलिस द्वारा 12वें शव की शिनाख्त की जा रही है.
Last Updated : Apr 25, 2021, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details