चमोली: मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है, ऐसे में क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों ने देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए एकजुटता दिखाई है.कई गांव के लोगों ने मिलकर पीएम फंड में रुपये जुटाए, तो कहीं युवक मंगल दल ने जरूरत का सामान बांटा है.
बता दें कि विकासखंड में चेपड़ो और मालबज्वाड़ दो ऐसे गांव हैं, जहां के ग्रामीणों ने कोरोना संकट के बीच मदद का अनूठा तरीका निकाला है. चेपड़ो गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र रावत और उप प्रधान देवेंद्र शाह की पहल पर 89 परिवारों ने अपना सहयोग कर कुल 27 हजार रुपये जुटाए हैं. इस पूरी राशि को पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया है.