उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी को मात देने के लिए 89 परिवार हुए एकजुट, पीएम केयर्स फंड में दिए 27 हजार रुपये - pm care fund

चमोली जनपद के कई ग्रामीण कोरोना महामारी से निपटने के लिए एकजुटता दिखा रहे हैं. ऐसे में कई गांव के लोगों ने मिलकर पीएम फंड में रुपये जुटाए हैं. विकासखंड में चेपड़ो और मालबज्वाड़ दो गांव के 89 परिवारों ने अपना सहयोग कर कुल 27 हजार रुपये जुटाएकर पीएम केयर्स फंड में दान किया है.

pm care fund
89 परिवार ने की गरीबों की मदद.

By

Published : Apr 16, 2020, 8:52 PM IST

चमोली: मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है, ऐसे में क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों ने देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए एकजुटता दिखाई है.कई गांव के लोगों ने मिलकर पीएम फंड में रुपये जुटाए, तो कहीं युवक मंगल दल ने जरूरत का सामान बांटा है.

बता दें कि विकासखंड में चेपड़ो और मालबज्वाड़ दो ऐसे गांव हैं, जहां के ग्रामीणों ने कोरोना संकट के बीच मदद का अनूठा तरीका निकाला है. चेपड़ो गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र रावत और उप प्रधान देवेंद्र शाह की पहल पर 89 परिवारों ने अपना सहयोग कर कुल 27 हजार रुपये जुटाए हैं. इस पूरी राशि को पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया है.

89 परिवार ने की गरीबों की मदद.

यह भी पढ़ें:राहत कैंप में प्रवासी की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

वहीं मालबज्वाड़ गांव के युवक मंगल दल के प्रवासी युवाओं और गांव के दल ने मालियाल तोक के सभी गांवों में गरीब, असहाय परिवारों को चिह्नित कर खाद्य सामग्री वितरित करने का कार्य किया. मालबज्वाड़ के ग्राम प्रधान आशु रावत ने मंगल दल के युवाओं के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर दैनिक उपभोग की सभी सामग्री की किट बनाकर जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details