उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार के हमले से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, दहशत में ग्रामीण - Guldar

जोशीमठ विकासखंड के पैंका गांव में गुलदार के हमले से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. लोगों ने जल्द नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की.

Guldar attack old man
गुलदार के हमले से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

By

Published : Nov 30, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 2:01 PM IST

चमोली:जोशीमठ विकासखंड के पैंका गांव में गुलदार के हमले से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने बुजुर्ग का शव कब्जे में ले लिया है.

पैंका गांव निवासी 70 वर्षीय गंगा सिंह चौधरी पुत्र स्वर्गीय बख्तावर सिंह सुबह 10 बजे घर से दुकान के लिये निकले थे. इस दौरान घर से दो किमी की दूरी पर गुलदार ने गंगा सिंह पर हमला कर दिया. गंगा सिंह के अकेले होने से किसी को घटना की जानकारी नहीं मिली. जब पैदल मार्ग पर आवाजाही कर रहे ग्रामीणों ने मार्ग पर खून गिरा देखा तो खोजबीन करने पर जंगल में गंगा सिंह मृत अवस्था में मिले.

गुलदार के हमले से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

पढ़ें-रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार में आवासीय भवन गिरा, लोगों ने भागकर बचाई जान

ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों और नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों को दी. पार्क प्रशासन के अधिकारी घंटों बाद मौके पर पहुंचे.पार्क प्रशासन की कार्य प्रणाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई महीनों से गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है. बीते अगस्त महीने में गुलदार ने नेपाली मजूदर को मार दिया था. कुछ दिनों पहले ही पैंका गांव के एक व्यक्ति को भी घायल कर दिया था. लेकिन पार्क प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. ग्रामीणों का कहना है कि यदि पार्क प्रशासन की ओर से शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिये कार्रवाई नहीं की जाती तो ग्रामीणों को साथ लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :आजादी के दशकों बाद इन गांवों में बजी मोबाइल की घंटी, ग्रामीणों के खिले चेहरे

वहीं, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन दरोगा शिवदास का कहना है कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा, जिसके लिये प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गुलदार के हमलों से हुई मृत्यु और घायलों की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है. गुलदार को मारने या पकड़ने की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुरू की जाएगी.

Last Updated : Dec 17, 2020, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details