उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

65 वर्षीय वृद्ध महिला की आग की चपेट में आने से हुई मौत - Woman dies due to fire in Tharali

विधानसभा क्षेत्र के नारायणबगड़ के जंगल में लगी आग को बुझाते समय आग की लपटों में एक वृद्ध महिला झुलस गई. परिजनों द्वारा 108 की मदद से वृद्ध महिला को उपचार के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

woman-died-due-to-fire
woman-died-due-to-fire

By

Published : Apr 2, 2021, 1:57 PM IST

थराली: विधानसभा के नारायणबगड़ के जंगल में लगी आग को बुझाते समय आग की लपटों में एक वृद्ध महिला झुलस गई. परिजनों द्वारा 108 की मदद से वृद्ध महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया. डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.


ब्लाक मुख्यालय नारायणबगड़ के निकटवर्ती गांव पंती में ग्राम प्रधान रमेश गुसाईं की माता बसंती देवी (65) पत्नी गोविन्द सिंह जंगल से सटे अपने खेत में खरपतवार के आड़ा जला रही थी. अचानक तेज हवा चलने से आड़े की चिंगारी से जंगल में आग लग गई. वह जंगल में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में स्वयं उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई. परिजन उन्हें तत्काल 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ के डॉ. नवीन चन्द्र डिमरी ने बताया गया कि वृद्ध महिला 80 फीसदी झुलस गई थी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 108 से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. उनके बेटे रमेश गुसाईं ने बताया कि श्रीनगर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

पढ़ें:महाकुंभ मेला IG संजय गुंज्याल ने खोया-पाया केंद्र का किया उद्घाटन

नारायणबगड़ के वन क्षेत्राधिकारी जुगल किशोर चौहान ने बताया कि जंगल में आग बुझाते समय एक महिला आग की चपेट में आने से 80 फीसदी झुलस गई थी. लेकिन जब उन्होंने जंगल में गश्त किया तो जंगल में कोई आग नहीं लगी थी. उन्होंने बताया कि महिला के द्वारा खेतों में आड़ा जलाया जा रहा था. जिसकी चपेट में आने से महिला पूरी तरह आग में झुलस गयी.

थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि नारायणबगड़ के पंती गांव में जो आग लगने की घटना बताई जा रही है वह पुलिस के संज्ञान में नहीं है. न ही अभी तक कोई ऐसा मामला पुलिस को बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details