चमोली: तपोवन और रैणी क्षेत्र में आई आपदा के बाद लापता व्यक्तियों की खोजबीन लगातार जारी है. इसके लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना के जवान मुस्तैदी से लगे हुए हैं. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यों की माॅनिटरिंग कर रही हैं. अब तक कुल 62 शव बरामद किए गए हैं.
जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 62 लोगों के शव और 28 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, अभी तक कुल 34 की शिनाख्त हो चुकी है. जबकि 142 लोग लापता बताए जा रहे है. जबकि शुक्रवार को 2 मानव अंगों का अंतिम दाह संस्कार भी किया गया. रैणी ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट, तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट एवं नदी तटों के आसपास लापता व्यक्तियों की खोजबीन जारी है.