चमोली:देर रात एसडीआरएफ को सूचना मिली कि सतोपंथ मार्ग पर एक ट्रैकर की मौत हो गयी है. थाना बदरीनाथ द्वारा सूचना मिलने के बाद SDRF टीम मौके के लिए रवाना हुई. सतोपंथ मार्ग पर लक्ष्मीवन के पास थाने से लगभग 12 से 13 किलोमीटर दूर ट्रैकर की मौत हुई थी. SDRF (State Disaster Response Force) टीम ने लगभग 25 किलोमीटर पहाड़ी क्षेत्र पैदल चलकर बॉडी बैग के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और पुलिस के सुपर्द किया.
जांच में मरने वाले व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय डेविड के रूप में हुई है, जो मुंबई का रहने वाला है. ये शख्स सतोपंथ ट्रैकिंग दल का सदस्य था. मुंबई से आए इस ट्रैकिंग दल में कुल 9 सदस्य शामिल थे, जिन्होंने लक्ष्मीवन के पास कैम्प लगाया हुआ था. रात के समय अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण डेविड की मौत हो गई.