थराली: विकासखंड देवाल के अंतर्गत आने वाले दूरवर्ती गांव हरमल में हरमल-रामपुर के बीच पिंडर नदी पर लकड़ी का अस्थाई पुल बन रहा है. इसी दौरान 60 वर्षीय व्यक्ति पिंडर नदी की तेज धार में बह गया है. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद तहसील मुख्यालय थराली से राजस्व पुलिस और डीडीआरएफ की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
पिंडर नदी में बहा 60 वर्षीय व्यक्ति:थराली तहसील के तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि गांव हरमल की ग्राम प्रधान कलावती देवी ने सूचना दी कि बुधवार दोपहर को श्रमदान के जरिए हरमल से रामपुर के बीच पिंडर नदी में लकड़ी का अस्थाई पुल डाला जा रहा था. इसी दौरान 3 बजे के करीब अचानक हरमल गांव निवासी 60 वर्षीय पूरन सिंह गड़िया पुत्र मेथन सिंह गड़िया पिंडर नदी की तेज धारा में बह गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम के साथ ही डीडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है.