उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटी से मिलने जा रहे पिता की कार गहरी खाई में गिरी, हॉस्पिटल में तोड़ा दम - मोटर मार्ग पर सड़क हादसे

नंदप्रयाग नंदानगर मोटर मार्ग पर सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक सैकोट गांव का रहने वाला था. ये हादसा उत्तराखंड के चमोली जिले में हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2022, 9:49 PM IST

चमोली: नंदप्रयाग नंदानगर मोटर मार्ग पर सैतोली गांव के पास अनियंत्रित होकर कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी (car falls into ditch). मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल का रेस्क्यू कर सड़क पर लाई.

इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया (60 year old man died). मिली जानकारी के मुताबिक सैकोट गांव के 60 साल के यशवंत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह कार से अपनी बेटी से मिलने के लिए नंदानगर जा रहे थे. नंदानगर विकास खंड से दो किलोमीटर पहले सैतोली गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
पढ़ें-हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से यशवंत सिंह को दुर्घटनास्थल से सड़क पर लाया गया. टैक्सी के माध्यम से यशवंत को गंभीर घायल अवस्था में सीएचसी नंदानगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details