चमोली: जिले के विकासखंड घाट में बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में जिलाधिकारी ने मंगलवार को आपदा प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया. साथ ही विकासखंड घाट के आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और मुआवजा राशि के चेक भी सौंपे. इस मौके पर डीएम ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
बता दें कि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने विकासखंड घाट में आपदा प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंची थी. इस मौके पर डीएम ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिया. डीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत और सड़क की सुविधा को तत्काल बहाल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. डीएम ने कहा कि आपदा राहत कार्यों में लापरवाही बरतने अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.