थराली/रामनगर:प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अटल ई-जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें राज्य के करीब 500 इंटरमीडिएट कॉलेज ने हिस्सा लिया. वहीं, थराली के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज और राजकीय बालिका इंडर कॉलेज के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया. गवर्नमेंट इंटर कॉलेज रामनगर में जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने अटल ई-जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने वर्चुअल क्लासेस के माध्यम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
थराली के सभी इटंरमीडिएट कॉलेज ने आज के इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. अभिभावकों, प्रधानाचार्य, शिक्षकों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के साथ ऑनलाइन शिक्षा के विषय में वार्ता की. साथ ही नए स्कूलों को खोलने के लिए भी शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों, शिक्षकों और विधायकों से सुझाव मांगे. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा, कि कोरोना महामारी के चलते विद्यालयों को जुलाई से पहले खोलना संभव नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर सभी को सतर्क रहने के लिए कहा. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रेखा बडवाल ने कहा, कि बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट न हो इसके लिए हमारे विद्यालय ने आनलाइन शिक्षा प्रारंभ कर दी है.