उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने किया अटल ई-जन संवाद, 500 इंटर कॉलेजों ने लिया हिस्सा - Ramnagar news

प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने अटल ई-जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इसमें थराली और रामनगर के राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय विधायकों और अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से सीधा संवाद किया. इस कार्यक्रम में ऑनलाइन क्लासेस पर सीधी चर्चा की गई.

uttarakhand
अटल ई-जनसंवाद का आयोजन

By

Published : May 14, 2020, 11:02 AM IST

Updated : May 14, 2020, 12:49 PM IST

थराली/रामनगर:प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अटल ई-जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें राज्य के करीब 500 इंटरमीडिएट कॉलेज ने हिस्सा लिया. वहीं, थराली के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज और राजकीय बालिका इंडर कॉलेज के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया. गवर्नमेंट इंटर कॉलेज रामनगर में जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने अटल ई-जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने वर्चुअल क्लासेस के माध्यम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की.

अटल ई-जनसंवाद का आयोजन

थराली के सभी इटंरमीडिएट कॉलेज ने आज के इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. अभिभावकों, प्रधानाचार्य, शिक्षकों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के साथ ऑनलाइन शिक्षा के विषय में वार्ता की. साथ ही नए स्कूलों को खोलने के लिए भी शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों, शिक्षकों और विधायकों से सुझाव मांगे. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा, कि कोरोना महामारी के चलते विद्यालयों को जुलाई से पहले खोलना संभव नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर सभी को सतर्क रहने के लिए कहा. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रेखा बडवाल ने कहा, कि बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट न हो इसके लिए हमारे विद्यालय ने आनलाइन शिक्षा प्रारंभ कर दी है.

ये भी पढ़ें: राहत: 15 हजार से कम वेतन वालों का ईपीएफ अगस्त तक सरकार देगी

वहीं, आज गवर्नमेंट इंटर कॉलेज रामनगर में जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने अटल ई-जन संवाद में हिस्सा लिया. इस दौरान शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों और सामाजिक विषयों पर जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री से सीधा संवाद किया. गवर्नमेंट इंटर कॉलेज रामनगर के प्रधानाचार्य एसपी मिश्रा ने शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन किए जाने और उसे बेहतरीन ढंग से संचालित करने के लिए चर्चा की. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट और ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत सहित कई वरिष्ठ शिक्षकों ने शिरकत की. क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा, कि लॉकडाउन के दौरान सभी शिक्षक, ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं, जो कि एक सराहनीय कदम है.

Last Updated : May 14, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details