उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः हेमकुंड साहिब के दर्शन को पाकिस्तानी सिख श्रद्धालुओं का जत्था गोविंदघाट पहुंचा - चमोली न्यूज

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 45 सिख श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुंड साहिब यात्रा पर निकला है. रविवार को यात्रियों का जत्था गोविंदघाट पहुंचा. जत्था सोमवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए रवाना होगा.

pakistani pilgrims

By

Published : Aug 11, 2019, 10:48 PM IST

चमोलीःइन दिनों भारत और पाक के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. बावजूद इसके हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. इसी कड़ी में हेमकुंड साहिब में अटूट श्रद्धा रखने वाले पाकिस्तान सिंध प्रांत के 43 श्रद्धालुओं का जत्था गोविंदघाट पहुंचा है. जो सोमवार को हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा. वहीं, इस तनाव के बीच पाकिस्तान से पहुंचे श्रद्धालुओं का जत्था दोनों देश में भाईचारे का पैगाम दे रहा है.

उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हेमकुंड साहिब में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है. हर साल विदेशों में रहने वाले और पाकिस्तान के सिख तीर्थयात्री भी हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने पहुंचते हैं. इसी क्रम में रविवार को दो बसों से पाकिस्तान से 43 सदस्यों का जत्था गोविंद घाट गुरुद्वारा पहुंचा.

ये भी पढ़ेंःकुमार विश्वास ने निशंक का किया बचाव, कहा- समस्या ज्ञानचंदों के माइंडसैट की है

गोविंदघाट गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि पाकिस्तान से पहुंचे श्रद्धालुओं का जत्था यहां पर रात्रि विश्राम करेगा. जिसके बाद सोमवार को पैदल ही हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकलेगा. सभी यात्री मुख्य और अंतिम पड़ाव घांघरिया पहुंचेंगे. जहां पर वे सभी रात्रि विश्राम करेंगे.

जिसके बाद अगले दिन यानि मंगलवार को पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों का जत्था हेमकुंड साहिब पहुंचेगा. जहां पहुंचने के बाद वे पवित्र झील में स्नान करने के बाद गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे. वहीं, वापस रात्रि विश्राम के लिए घांघरिया पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details