चमोली: घाट-रामणी मोटरमार्ग पर चरबंग गांव के पास एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर 20 मीटर खाई में गिर गया. इस घटना में चालक सहित चार लोग घायल हो गए. जिसमें से बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी घाट पहुंचाया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि घायल चालक और बच्ची को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.