चमोली: डीएम स्वाति एस भदौरिया ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड की रोकथाम के लिए दवाइयां, उपकरण एवं अन्य संशाधनों के स्टॉक हेतु अतिरिक्त मांग शीघ्र उपलब्ध करें. ताकि इसके लिए जिला योजना व एसडीआरएफ से धनराशि अवमुक्त की जा सकें. वहीं, उन्होंने गुलाड़ी गांव को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. यहां 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
जनपद में विकासखंड घाट के गुलाड़ी गांव में 96 ग्रामीण कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने गुलाड़ी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. बता दें कि बीते बुधवार को गुलाड़ी गांव से 58 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आरटी पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी. आज भी गुलाड़ी गांव में 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बड़ी संख्या में ग्रामीणों के संक्रमित पाये जाने की वजह गांव में बीते दिन हुई शादियों को बताया जा रहा है.
पढ़ें-कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं
सभी का गांव में ही किया जा रहा इलाज
चमोली के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी एम एस खाती ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संक्रमितों के घर पर ही इलाज शुरू कर दिया गया है. पॉजिटिव आये सभी व्यक्तियों को कोरोना किट गांव में ही उपलब्ध करवा दी गई है. चमोली में आज गुरूवार को कोरोना के 348 नए मामले सामने आए.जिले में अब तक 6349 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 4107 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 2051 केस एक्टिव हैं. गुरूवार को जोशीमठ से 92, कर्णप्रयाग से 59, घाट से 55, गोपेश्वर से 34, गौचर से 26, थराली से 23, देवाल से 19, गैरसैंण 18 पोखरी से 17 नारायणबगड़ से 5 अन्य स्थानों से लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.