चमोली: जनपद में रविवार को 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर में एक साथ 7 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से कर्मचारियों में खलबली मची हुई है. कोरोना वायरस से जिले में अब तक 1479 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि, इसमें से 1244 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. मौजूदा समय मे 235 एक्टिव केस हैं. गनीमत यह है कि कोरोना संक्रमण से जिले में अभी तक कोई भी मौत नहीं हुई है.
कोविड रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन जरूरी कदम उठा रहा है. कोविड-19 की जांच के लिए गौचर एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नेट मशीन लगाई गई है, जबकि कर्णप्रयाग और जिला अस्पताल गोपेश्वर में पहले से ही जांच के लिए यह सुविधा मौजूद है. संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है.