चमोली: उत्तराखंड में इस बार जबदस्त बर्फबारी हुई है. मंगलवार को भी बदरीनाथ समेत उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी हुई है. सर्दियों में हुई भारी बर्फबारी के कारण भारत के अन्य हिस्सों को चीन से जोड़ने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने का काम बीआरओ (Border Roads Organisation) ने शुरू कर दिया है.
बीआरओ के कर्मचारी मशीन से माणा से मूसा पानी के बीच बर्फ हटाने में लगे हुए हैं. माणा से मूसा पानी तक करीब 9 किलोमीटर लंबे हाईवे पर काफी हद तक मशीनों के जरिए बर्फ को हटा दिया गया है. लेकिन कुछ स्थान ऐसे हैं जहां से अभी बर्फ नहीं हटाई जा सकी है. जिसे हटाने में बीआरओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.