चमोली: जनपद की तीनों विधानसभाओं में सोमवार को प्रत्याशियों की नाम वापसी का दिन रहा. आज यहां कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया. नामांकन वापस लेने वालों में कर्णप्रयाग विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विजय बिष्ट, बदरीनाथ विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार विकेश डिमरी और अनिल कुमार गुसाईं शामिल रहें. थराली से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया.
कर्णप्रयाग विधानसभा में भाजपा के बागी टीका प्रसाद मैखुरी मैदान में डटे हुए हैं. जिससे कर्णप्रयाग सीट पर अब बीजेपी प्रत्याशी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. कर्णप्रयाग सीट पर कांग्रेस में बगावत जैसी कोई स्थित नहीं है. हालंकि कर्णप्रयाग सीट से कांग्रेसी नेता सुरेश बिष्ट ने अपना टिकट काटे जाने पर बगावती तेवर तो दिखाए थे. लेकिन अंतिम समय में कांग्रेस संगठन डैमेज कंट्रोल करने में कामयाब रहा.