चमोली के सुमना में सेना और आईटीबीपी के जवान राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. राहत बचाव कार्य से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जवान बर्फ में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं.
चमोली एवलॉन्च: घटना में अब तक 10 लोगों की मौत, 8 लोग लापता: बीआरओ
18:09 April 24
सुमना में राहत बचाव कार्य जारी
17:15 April 24
384 लोगों को बचाया गया
बीआरओ के ब्रिगेडियर कृशानु शाह के मुताबिक घटनास्थल पर बीआरओ के लेबर कैंप 402 लोग थे. जिनमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है और घटना में 8 लोग लापता हैं. जिनकी तलाश के लिए राहत बचाव युद्धस्तर पर चल रहा है. घटना में 384 लोगों को बचाया गया है.
17:02 April 24
आर्मी अस्पताल में घायलों का इलाज
सुमना हादसे के बाद लगातार राहत बचाव कार्य चल रहा है. सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा 6 घायलों को जोशीमठ आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एक शख्स को आर्मी अस्पताल देहरादून रेफर किया गया है.
16:51 April 24
जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
आपदा से संबधित जानकारी के लिए चमोली जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. एयरटेल के हेल्पलाइन नंबर 9068187120, बीएसएनएल के हेल्पलाइन नंबर 7579004644, आइडिया के हेल्पलाइन नंबर 7055753124, वोडाफोन के हेल्पलाइन नंबर 7830839443 के साथ-साथ 01372-251437 पर भी जानकारी ली जा सकती है.
15:48 April 24
जोशीमठ में घायलों का इलाज
चमोली एवलॉन्च के बाद राहत बचाव कार्य जारी है. सुमना से सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से घायलों को जोशीमठ लाया जा रहा है. सेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए बीआरओ के 7 मजदूरों को सुमना से रेस्क्यू कर इलाज के लिए आर्मी अस्पताल जोशीमठ में भर्ती कराया है. घायल मजूदरों के नाम इस प्रकार हैं.
- रायबोंडाला, उम्र 30 वर्ष.
- अनुज कुमार, उम्र 18 वर्ष.
- फिलिप बॉन्ड, उम्र 21 वर्ष.
- कल्याण, उम्र 40 वर्ष.
- मंगलदास, उम्र 33 वर्ष.
- संजय, उम्र 25 वर्ष.
- महिन्द्र मुंडा, उम्र 41 वर्ष.
15:36 April 24
घटनास्थल पर काम कर रहे थे 430 मजदूर
चमोली पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर बीआरओ के 430 मजदूर सड़क निर्माण कार्य कर रहे थे. घटना के बाद 384 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है और अभी तक 8 शव बरामद हो चुके हैं. इसके साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और जिला प्रशासन 38 लापता लोगों की तलाश के लिए युद्धस्तर पर राहत बचाव कार्य चला रही है.
15:08 April 24
घटनास्थल जा रही एसडीआरएफ की टीम
SDRF माउंटिंग टीम सहस्रधारा से हेलीकॉप्टर द्वारा घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. विजिबिलिटी कम होने के कारण टीम को जोशीमठ से लगभग 25 किमी आगे लाटा हेलिपैड पर उतारा गया है. जबकि एक अन्य टीम पैदल मार्ग द्वारा बुरांश से आगे निकल चुकी है और घटनास्थल तक पहुंचने के लिए शेष 17 किलोमीटर का सफर तय कर रही है.
15:05 April 24
सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन की ली जानकारी
चमोली एवलॉन्च के बाद जोशीमठ में सीएम तीरथ सिंह रावत ने सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन से राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
13:45 April 24
चमोली के सुमना में 8 शव बरामद, रेस्क्यू जारी
11:40 April 24
जोशीमठ पहुंचे सेना के हेलीकॉप्टर
रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना के चीता हेलीकाप्टर सेना हेलीपैड जोशीमठ पहुंच गए हैं.
11:33 April 24
6 लोगों की मौत की सूचना
चमोली पहुंचे मुख्यमंत्री ने बताया है कि अभी तक 6 लोगों की मौत की सूचना है और 4 लोग घायल है. सीएम ने बताया कि करीब 400 मजदूर यहां काम कर रहे थे और करीब 391 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. उधर सेना का कहना है कि 384 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. 8 शव बरामद हुए हैं. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
10:58 April 24
सीएम तीरथ सिंह रावत चमोली पहुंचे, कई लोगों के दबे होने की आशंका
चमोली जिले में भारत-चीन सीमा से लगे क्षेत्र सुमना में बीआरओ के कैंप के पास ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया. जिसमें काफी नुकसान हुआ है. वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चमोली के लिए रवाना हो गए है. सीएम फिलहाल मौसम खराब होने की वजह से चमोली में ही रहकर हालातों का जायजा लेंगे. मौसम अगर सही रहा तो मौके पर भी जा सकते हैं. सीएम तीरथ सिंह रावत और गृह मंत्री अमित शाह ने इस पूरे मामले पर फोन पर बातचीत की है जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मौके के लिए रवाना हुए हैं. वहीं, घटना में कई लोगों के दबे होने की सूचना मिल रही है.
10:55 April 24
भारतीय सेना का बचाव अभियान जारी
चमोली में एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की मार पड़ी है. बता दें कि, 23 अप्रैल को में सुमना-रिमखिम सड़क से लगभग 4 किमी हिमस्खलन हुआ था, जो जोशीमठ-मलारी-गिरथिडोबला पर स्थित है. इस जगह से 3 किमी दूर बीरआरओ और श्रमिक शिविर लगा हुआ था. इस क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से लगातार भारी बारिश भी हो रही थी. बीआरओ के कैंप के पास हिमस्खलन होने से मलबा मलारी-सुमना सड़क पर आ गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद 291 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है. साथ ही बचाव अभियान अभी भी जारी है. वही, टीम ने दो शव भी बरामद किए है.
मल्टीपल सैंड स्लाइड के कारण चार से पांच स्थानों पर सड़क संपर्क कट जाता है. जोशीमठ से बीआरटीएफ की टीमें बीती शाम से भपकुंड से लेकर सुमना तक की स्लाइड्स को साफ करने में लगी हुई है. वहीं जवानों ने बताया की इस पूरी सड़क को साफ करने में 6 से 8 घंटे का समय लगने की उम्मीद है.
09:36 April 24
बीते रोज चमोली जिले के नीती घाटी के सुमना में बर्फबारी के बाद हिमस्खलन की घटना हुई थी.
चमोली:उत्तराखंड में एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा की मार पड़ी है. बीते रोज चमोली जिले के नीती घाटी के सुमना में बर्फबारी के बाद हिमस्खलन की घटना हुई थी. भारतीय सेना की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 291 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. वहीं, एवलॉन्च की इस घटना में अभी तक 2 शवों को निकाला गया है.