चमोली: गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली को असीमित कूड़ा दे गई है. दोनों बेटों की शादी के बाद प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर मिनी स्वीट्जरलैंड में चारों ओर कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा है. नगरपालिका जोशीमठ अबतक 288 कुंतल कूड़ा शादी स्थल के आस-पास के इलाके से उठा चुका है. इसके बावजूद अभी भी कई टन कूड़ा औली के ढलानों में बिखरा पड़ा है.
रॉयल वेडिंग के बाद कूड़े के ढेर में तब्दील हुई औली. नगरपालिका जोशीमठ ने 20 कर्मियों को जोशीमठ स्थित डंपिंग यार्ड में औली के कूड़े को निस्तारित करने का काम सौंपा है. औली में बिखरे कूड़े को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी रोष है. लोगों का कहना है कि बरसात से पूर्व औली से कूड़ा नहीं उठाया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा.
पढ़ें-शाही शादी: आशीर्वाद लेने बदरीनाथ पहुंचा गुप्ता बंधु का परिवार, फूलों से हुई विशेष सजावट
18 जून से 22 जून तक औली में हुई 200 करोड़ की शादी के बाद यहां फैले कूड़े को लेकर सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बन्धुओं को पालिका ने 9 लाख रुपए खर्च का प्राक्कलन (एस्टिमेट) बनाकर गुप्ता बंधुओं को सौंपा है, जिसमें से 54,000 रुपये यूजर चार्ज के रूप में गुप्ता बंधुओं ने पालिका में जमा करवाये हैं.
नगरपालिका अध्य्क्ष शैलेन्द्र पंवार का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार प्रतिदिन औली से उठाए गए कूड़े की रिपोर्ट बनाई जा रही है. 13 जून से अबतक 288 कुंतल कूड़ा पालिका के कूड़ा वाहनों से उठाकर जोशीमठ स्थित पालिका के डंपिंग यार्ड में निस्तारित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अभी भी औली में काफी कूड़ा है, जिसकी सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि औली में टेंट कॉलोनी, शादी मंडप, स्वागत कक्ष, रसोई घर और स्टेज सेट उखाड़ने का कार्य अभी बाकी है, इस वजह से सफाई का 9 लाख रुपये का एस्टिमेट और भी बढ़ सकता है.