चमोली:जनपद में जोशीमठ विकासखंड के गुलाबकोटी गांव का एक युवक दो दिन पहले अलकनंदा नदी में पांव फिसलने से बह गया था. जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है. शनिवार को एसडीआरफ की टीम ने अलकनंदा नदी में सर्च अभियान चलाया. लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया.
बता दें कि दो दिन पहले गुलाबकोटी गांव का एक 26 वर्षीय युवक कुलदीप लाल गांव के ही पास मछली पकड़ने अलकनंदा नदी के तट पर गया था. मछली पकड़ते वक्त अचानक कुलदीप का पांव फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गया.