चमोलीः नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के डेढ़ लाइन यानी 9 मीटर चौड़ीकरण की मांग को लेकर घाट के लोगों की पदयात्रा जारी है. यह पदयात्रा घाट से देहरादून तक करीब 254 किमी तक चलेगी. जो दूसरे दिन कर्णप्रयाग पहुंची. गाजे-बाजे और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ पहुंची पदयात्रा में आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.
कर्णप्रयाग में व्यापार संघ अध्यक्ष घाट चरण सिंह नेगी ने कहा कि 122 दिनों से विकासखंड घाट में सड़क के डेढ़ लेन चौड़ीकरण को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार अभी तक घाट के लोगों की मांग पूरी नहीं कर पाई है. वहीं, विभाग जल्दबाजी में सड़क के लिए टेंडर जारी तो कर रहा है, लेकिन उसमें भी सुधारीकरण और चौड़ीकरण को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है. इतना ही नहीं सड़क का कितना चौड़ीकरण किया जा रहा है इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है.