चमोली:भगवान बदरी विशाल के कपाट आगामी 20 नवंबर को बंद होने हैं. ऐसे में अभी भी श्रद्धालु ऋषिकेश बस टर्मिनल से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं. बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए ऋषिकेश में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. वहीं, बीते 6 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद 8 नवंबर से पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं संपन्न हो रही हैं.
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि आज तक 4 लाख 83 हजार से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन को पहुंचे हैं. आज शाम चार बजे तक 2363 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये. वहीं, अभी तक कुल एक लाख 73 हजार 858 यात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये हैं. केदारनाथ धाम सहित गंगोत्री-यमुनोत्री जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये हैं. 20 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे. वहीं, द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद होंगे और 25 नवंबर को मद्महेश्वर मेलाआयोजित होगा.