चंपावत: लॉकडाउन के कारण अलग-अलग जगहों में फंसे चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के 200 से अधिक लोगों को हल्द्वानी से सोमवार को यहां लाया गया. पहले से ही परेशान इन लोगों को चंपावत तक के 197 किमी के सफर में रास्ते भर न चाय मिली न पानी. बता दें, बनबसा में स्क्रीनिंग करने के बाद इन लोगों को पहाड़ के लिए रवाना किया गया.
वहीं, बस में सवार युवकों का कहना था कि बस को निशुल्क कर सरकार ने अच्छा काम किया है, लेकिन भोजन का प्रबंध भी किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा की बस में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया और एक बस में 26 से 27 लोगों को बैठाया कर ले जाया गया था. बस चालक हीरा सिंह ने कहा कि इतने लंबे सफर में फंसे लोगों के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए थी. बता दें, सभी लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के बाद सभी को उनके गांवों में क्वारंटाइन किया गया.
पढ़े-दीन गांव में क्वारंटाइन की उड़ी धज्जियां, दूसरे राज्यों से घर आए हैं लोग