उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में शाही शादी की रस्में शुरू, नियम का उल्लंघन होने पर गुप्ता बंधु को वापस नहीं मिलेंगे 3 करोड़ - अतुल गुप्ता

उत्तराखंड के स्कीइंग डेस्टिनेशन औली में 200 करोड़ की शादी के मामले में सुनवाई करते हुए उत्तराखंड हाई कोर्ट ने आयोजकों को तीन करोड़ हाईकोर्ट में जमा करने के आदेश पारित किया था. यह रकम 21 जून तक जमा करनी होगी. शादी 22 जून को होनी है. कोर्ट ने जिलाधिकारी चमोली को पिछले साल के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को जवाबदेह बना दिया है.

gupta brothers

By

Published : Jun 18, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 11:42 PM IST

चमोली:नैनीताल हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की दो सौ करोड़ की शाही शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. हाई कोर्ट ने गुप्ता बंधुओं को शादी से पहले तीन करोड़ रुपए जमा कराने के आदेश दिए थे.

पढ़ें- रॉयल शादी में शिरकत करने औली पहुंचे कैलाश खेर, भरतवाण के जागर से हुई प्रोग्राम की शुरुआत

मंगलवार को औली में गुप्ता परिवार के सदस्य अनिल गुप्ता ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें यहां शादी करने के लिए न्योता दिया था. सीएम के निमंत्रण के बाद जब वो औली पहुंचे तो उन्हें यहां काफी अच्छा लगा. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटों की शादी औली में करने का निर्णय लिया था. देवभूमि के बराबर सुंदर जगह पूरे विश्वभर में कहीं नहीं हैं. उनकी माता का देवभूमि से बहुत बड़ा लगाव है. इसलिए उन्होंने देवभूमि में अपने पोतों की शादी करने का फैसला लिया था. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में 20 जून को दक्षिण अफ्रीका के उद्योगपति अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत और 22 जून को उनके भाई अतुल गुप्ता के पुत्र शशांक का विवाह होना है.

शाही शादी की तैयारी शुरू.

पढ़ें- दो किलो चांदी से बना है कारोबारी गुप्ता बंधु के बेटों की शादी का कार्ड, कीमत 8 लाख

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने आयोजकों को तीन करोड़ रुपये सरकार के पास जमा कराने के आदेश दिए थे. यह रकम 21 जून तक जमा करनी होगी. शादी 22 जून को होनी है. कोर्ट ने जिलाधिकारी चमोली को पिछले साल के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. वहीं इस दौरान पर्यावरण मानकों का उल्लंघन होने पर डीएम जिम्मेदार होंगे. कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कहा है कि वह शादी की मॉनिटरिंग करे. पर्यावरण मानकों से अन्य नियमों का उल्लंघन पाया गया तो तीन करोड़ की रकम वापस नहीं होगी. कोर्ट द्वारा रकम को रिफंडडेबल बनाया गया है.

पढ़ें- औली में शाही शादी पर रोक से HC का इनकार, गुप्ता परिवार जमा करेगा 3 करोड़

जहां एक तरफ कुछ लोग इस शादी का विरोध कर रहे है तो वहीं स्थानीय लोगों ने इसका समर्थन किया है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस शाही शादी से औली के एक नई पहचान मिलेगी. ये शादी यहां के विकास में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. हालांकि इस बारे में स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए.

Last Updated : Jun 18, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details