उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होने से खाई में जा गिरा टैंकर, ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत

तारकोल से भरा एक टैंकर कर्णप्रयाग की ओर से नारायणबगड़ सीमा सड़क संगठन के हॉटमिक्स प्लांट तक जा रहा था. लेकिन अचानक टैंकर अनियंत्रित होकर पिंडर नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

खाई में जा गिरा टैंकर

By

Published : May 1, 2019, 6:32 PM IST

कर्णप्रयाग:ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती देर रात नारायणबगड़ के पास एक तारकोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें सवार चालक और हेल्पर की टैंकर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया.

खाई में गिरा टैंकर

जानकारी के मुताबिक देर रात तारकोल से भरा एक टैंकर कर्णप्रयाग की ओर से नारायणबगड़ सीमा सड़क संगठन के हॉटमिक्स प्लांट तक जा रहा था. लेकिन अचानक टैंकर अनियंत्रित होकर पिंडर नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हादसे में टैंकर में सवार चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह होने पर स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने पिंडर नदी के किनारे टैंकर गिरे होने की सूचना पुलिस को दी.

थाना प्रभारी थराली सुभाष जखमोला ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में दो ही लोग सवार थे. जिसमें चालक मान सिंह निवासी मथुरा और हेल्पर नितिन निवासी गाजियाबाद सवार थे. जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सुबह स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाने से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को खाई से रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details