उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ फाउंडेशन ने 19 युवाओं का किया चयन, 3 महीने की होगी कड़ी ट्रेनिंग

यूथ फाउंडेशन कई सालों से उत्तराखंड में सैन्य भर्ती के लिए युवाओं का प्रशिक्षण कैंप चला रहा है. ऐसे में अभी तक यूथ फाउंडेशन से प्रशिक्षित 11 हजार से अधिक युवा भारतीय सेना का हिस्सा बन चुके हैं.

19 youth selected for training
यूथ फाउंडेशन में प्रशिक्षण के लिए 19 युवाओं का चयन

By

Published : Nov 27, 2019, 11:18 PM IST

थराली:यूथ फाउंडेशन द्वारा सेना भर्ती के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण कैंप के लिए 19 युवाओं का चयन किया गया है. जिन्हें आगामी 8 जनवरी से बीसी दरबान सिंह कैंप कर्णप्रयाग में प्रशिक्षित किया जाएगा. वहीं, इस प्रशिक्षण कैंप में थराली ब्लॉक के 98 युवाओं ने प्रतिभाग किया था. जिनमें से 19 युवाओं को चयन किया गया है. उधर, अधिकांश युवा तय मानकों के अनुरूप सीने की चौड़ाई न होने के कारण बाहर हुए हैं.

यूथ फाउंडेशन के ट्रेनर प्रदीप रावत ने बताया विगत कई सालों से उत्तराखंड में यूथ फाउंडेशन अपना कैंप चला रहा है. अभी तक फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित करीब 11 हजार से अधिक युवा सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनका कहना है कि वर्तमान में यूथ फाउंडेशन के अलग-अलग जिलों में 8 कैंप चल रहें है.

पढ़ें- रजिस्ट्री को लेकर भिड़े अधिवक्ता और नायब तहसीलदार, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, स्थानीय युवाओं ने बताया कि यूथ फाउंडेशन युवाओं को अच्छी ट्रेनिंग देने के साथ फ्री रहना और खाना भी देता है. जिससे स्थानीय युवा बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेते हैं. उन्होंने बताया कि यूथ फाउंडेशन 3 माह की ट्रेनिंग दी जाती है. जिससे भविष्य में सेना में भर्ती आने पर युवाओं को परेशानियां न हो और उन्हें सेना में जाने का एक अच्छा अवसर मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details