उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: तीसरे दिन 185 श्रद्धालुओं ने किए बदरी-विशाल के दर्शन

बदरी धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बदरीनाथ में पहले दिन 86, दूसरे दिन 120 और तीसरे दिन आज शाम तक 185 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए.

185-devotees-visited-on-the-third-day-in-badrinath
तीसरे दिन 185 श्रदालुओं ने किये बदरी-विशाल के दर्शन

By

Published : Jul 3, 2020, 8:18 PM IST

चमोली: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा एक जुलाई से उत्तराखंड वासियों के लिए शुरू कर दी गई है. तीन दिनों में अब तक 300 से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरी-विशाल के दर्शन कर चुके हैं. अभी तक पहाड़ी जनपदों के साथ-साथ ही मैदानी क्षेत्रों के लोगों को चारधाम यात्रा करने की अनुमति दी गई है.

बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खोल दिये गये थे. कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को भगवान बदरी-विशाल के दर्शन की इजाजत नहीं थी. हालांकि मई महीने के बाद जून में बामणी और माणा गांव के लोगों को दर्शन की इजाजत दी गई. एक जुलाई को प्रदेशवासियों को भी चारों धामों में जाने की इजाजत दी गई. जिसके बाद से ही लगातार बदरी धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बदरीनाथ में पहले दिन 86, दूसरे दिन 120 और तीसरे दिन आज शाम तक 185 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी-विशाल के दर्शन किए.

तीसरे दिन 185 श्रद्धालुओं ने किए बदरी-विशाल के दर्शन.

पढ़ें-देहरादून के आसमान में 4 फाइटर जेट्स ने भरी उड़ान

वहीं बात अगर बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाओं की करें तो दुकानें और होटल न खुलने के कारण अभी भी श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, नगर पंचायत बदरीनाथ के द्वारा श्रदालुओं के लिए सामान्य दरों पर खाने की व्यवस्था की गई है. बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को रात में रुकने की अभी भी इजाजत नहीं है. समय के आभाव के कारण श्रद्धालु अन्य धार्मिक स्थलों भीम पुल, व्यास गुफा, गणेश गुफा, वसुधारा के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

पढ़ें-बदरीनाथ विधायक बांटे मास्क और सैनेटाइजर, पंचायत खातों में देंगे 10 हजार रुपये

वहीं, बदरीनाथ के धर्माधिकारी का कहना है कि अगर बदरीनाथ धाम में होटल और दुकानें खोल दी जाती हैं तो लोगों की परेशानियां कम हो सकेंगी.

अबतक चारधाम यात्रा 2020 के लिए जारी किए गए ई-पास

तारीख 3 जुलाई
कुल जारी ई पास : 541
बदरीनाथ धाम : 237
केदारनाथ धाम : 221
गंगोत्री : 44
यमुनोत्री : 39

1 जुलाई से 3 जुलाई 2020 तक कुल 1563 ई-पास जारी किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details