उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: SSB ट्रेनिंग सेंटर में फटा कोरोना बम, 16 जवान मिले पॉजिटिव - एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में फिर फटा कोरोना बम

एसएसबी ग्वालदम के ट्रेनिंग सेंटर में रविवार को 16 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Corona Virus
SSB ट्रेनिंग सेंटर में फटा कोरोना बम

By

Published : Aug 30, 2020, 10:01 PM IST

थराली: एसएसबी ग्वालदम के ट्रेनिंग सेंटर में एक बार फिर कोरोना बम फटा है. रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में ट्रेनिंग सेंटर के 16 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसएसबी के ट्रेनिंग सेंटर ग्वालदम में सिलीगुड़ी, असम से आए 170 जवानों में 50 जवान की रिपोर्ट पिछले गुरुवार को पॉजिटिव आई थी. जिन्हें उपचार के लिए भराड़ीसैंण कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः आज मिले 664 पॉजिटिव मरीज, 480 लोगों ने कोरोना को दी मात

इसके साथ 26 अगस्त को इसी सेंटर से विभिन्न राज्यों से आए 78 जवानों के सैंपल जांच लिए गए थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने बताया की रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में 78 में से 16 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी जवानों का इलाज बिनातोली में ही सेंटर बना कर शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details